बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़टोला मोहल्ले में शनिवार को एक अज्ञात बाइक सवार ने 65 वर्षीय वृद्धा को ठोकर मार दी. जिससे वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायल महिला की पहचान थाना क्षेत्र के ही गढ़टोला निवासी बालेश्वर यादव की 65 वर्षीय पत्नी फुलिया देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फुलिया देवी सड़क किनारे पैदल चल रही थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार बाइक के साथ मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे में वृद्धा सड़क पर गिर पड़ीं और उन्हें सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायल महिला को उठाकर उपचार के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार वृद्धा की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

