लखीसराय. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की मान्यता प्राप्त यूनियन ईसीआर एंप्लाइज यूनियन ने गुरुवार को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर यूनियन द्वारा कर्मचारी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्र सरकार से कर्मचारियों की मांग के विरुद्ध लेबर कोड लागू करने, एनपीएस की जगह यूपीएस लाने, कर्मचारी द्वारा लगातार पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, रेलवे के सभी रिक्त पद पर भर्ती करने, रियल कर्मचारी का तनाव मुक्ति में कार्य करने और आठ घंटा से अधिक समय तक ड्यूटी नहीं लेने, लोको रनिंग स्टाफ को वर्तमान में 10 से 14 घंटा ड्यूटी लिया जा रहा है उसे बंद करने, साथ ही ओवरटाइम भत्ता लागू किये जाने, दानापुर मंडल में ट्रांसफर एवं पोस्टिंग के नियम को लागू करने, आवश्यकता के अनुसार 25 प्रतिशत भत्ता बढ़ाने के साथ-साथ एलडीसीई ओवर टू आल की जाय, ट्रेडमैन जीवन रक्षक के साथ आठ किलोमीटर फुल प्लेट से ज्यादा कार्य नहीं लेने जैसे कई तरह की मांगों को रखी गयी. शिविर व कार्यक्रम की अध्यक्षता ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन के जर्नल सहायक महासचिव सत्यम कुमार ने किया. जिसमें सभी विभाग के सदस्य उपस्थित थे. शिविर में राम उत्तम, रमेश कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, गौतम कुमार, श्याम देव, कुंदन कुमार, विक्रम कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि शामिल हुए तथा सभी ने केंद्र सरकार के गलत नीति का जमकर विरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है