19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ विजय विनीत को मिला काव्य किरण सम्मान

रांची स्थित सिटी पैलेस होटल के सभागार में शनिवार को काव्य किरण संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में लखीसराय जिले के सूर्यगढा निवासी शिक्षाविद डॉ. विजय विनीत को ''काव्य किरण सम्मान' 'से सम्मानित किया गया

सूर्यगढा. रांची स्थित सिटी पैलेस होटल के सभागार में शनिवार को काव्य किरण संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में लखीसराय जिले के सूर्यगढा निवासी शिक्षाविद डॉ. विजय विनीत को ””काव्य किरण सम्मान” ”से सम्मानित किया गया. संस्था के आयोजक मशहूर शायरा शोभा किरण व शायर रोहित अम्बस्ट ने उन्हें सम्मान पत्र, स्मृति-चिह्न व अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए उनकी काव्य-प्रस्तुति की काफी सराहना की. इस अवसर पर डॉ विजय विनीत ने अपनी ””भोजराज की दुलारी कुंती”” लंबी कविता का पाठ किया. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के सलाहकार श्रीदेव सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में एचईसी के वित्त निदेशक सह बीएचईएल के जेनरल मैनेजर मुकेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर व कवियत्री शोभा किरण द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इधर, डॉ विजय विनीत को काव्य किरण सम्मान दिये जाने पर क्षत्रिय बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त की है. साहित्यकार प्रो अंजनी आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता प्रसिद्ध व्यवसायी ओम प्रकाश साह, संत मेरी इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य तीजो थॉमस, विद्यालय के संरक्षक विजय यादव सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel