सूर्यगढ़ा. ह्यूमन राइट एंड सोशल जस्टिस व मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा के गुड़गांव में 10 दिसंबर 2025 को आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश के 30 चिकित्सकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इसमें मेदनीचौकी चौकी थाना क्षेत्र के निवासी सह राधा डेंटल केयर मुंगेर के दंत चिकित्सक डॉ उदय शंकर को यह सम्मान प्राप्त हुआ है, हालांकि परिवार में अप्रिय घटना हो जाने की वजह से डॉ उदय शंकर उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये. तत्पश्चात अधिकारियों ने कोरियर सेवा द्वारा उनका अवार्ड, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व मेडल समर्पित किया गया. डॉ उदय शंकर को यह सम्मान उनके द्वारा गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सेवा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का लगातार 11 वर्षों से निर्वहन करने के लिए दिया गया. बता दें कि डॉ उदय शंकर लगातार 11 वर्षों से 500 से अधिक दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन कर चुके हैं. खास करके ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोग दांत एवं मुख संबंधित बीमारियों के प्रति कम जागरूक है.भारतीय सैनिकों को निशुल्क दंत चिकित्सा सेवा, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण व गौरैया पक्षी की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य ह्यूमन राइट एंड सोशल जस्टिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि डॉ शंकर के कार्यों को देखते हुए उनको सम्मानित करना हमारे संस्थान के लिए गौरव की बात है, जो अपने प्रोफेशन के साथ-साथ समाज हित व राष्ट्रहित में लगातार ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं. सम्मान की जानकारी मिलते ही डॉ शंकर के परिवार, मित्र एवं संबंधियों से शुभकामनाओं का तांता लग गया. डॉ प्रीति सुमन ने कहा डॉ शंकर के दंत चिकित्सा के प्रति समर्पण एवं समाज के लिए 24 घंटा कुछ नया करने की उत्सुकता उन्हें यह सम्मान दिलाया. हीरो राजन कुमार, उमेश मंडल, सरोज कुमार, सच्चिदानंद कौशल, मनोज कुमार, मुकुल, सरयुग मेहता, शांति भूषण, टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल, लखीसराय जिला परिषद सदस्य अमित सागर, विनय कुमार, डॉ नवीन कुमार सुमन, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मणिकांत प्रशांत, डॉ मनीष देव, डॉ कुमार विजय सिन्हा आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी. कहा कि भविष्य में डॉ शंकर से समाज हित व राष्ट्रहित में अच्छे कार्यों की लोग अपेक्षा रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

