लखीसराय. जिला परिषद संख्या सात के सदस्य अमित कुमार उर्फ चिक्कू सिंह अपने क्षेत्र मोरमा पंचायत के खीरों, बिशनपुर के दर्जनों महिलाओं एवं कुछ पुरुष के साथ समाहरणालय पहुंचकर डीएम मिथिलेश मिश्र को दो दर्जन लोगों हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि बाढ़ के पानी ने तबाही मचा दी खाने का अनाज, कपड़ा, घर का समान पशुओं का चारा आदि सब कुछ बर्बाद हो चुका है. जिससे कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. खाने के लिए भी तरस रहे हैं. सीओ एवं कर्मचारी को ढूंढते अंचल पहुंचते है, तो कभी-कभी मुलाकात होती है. उन्हें अपनी व्यथा सुनाते है तो उनके द्वारा सिर्फ कहा जाता है कि ठीक हम लोग देख लेंगे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. डीएम से बाद पीड़ितों ने सहायता प्रदान करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

