13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ राहत कार्य की डीएम ने की समीक्षा

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा बैठक की गयी

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें पीपीटी के माध्यम से बाढ़ राहत कार्य की जानकारी प्रदर्शित की गयी, जिसमें वर्षापात, गंगा नदी के जलस्तर की स्थिति, बाढ़ 2025 में अंचल अंतर्गत संचालित नाव की समीक्षा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चलंत पशु चिकित्सा एवं चिकित्सा कार्य, पशु चारा, राहत शिविर, चलंत वोट एंबुलेंस आदि कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को रखी. प्रमुख समस्याओं में पशुचारा, सड़क की मरम्मती, सामुदायिक किचन, पशु उपचार और अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी शामिल थी. डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये. डीएम ने पॉलीथिन शीट्स की व्यवस्था करने का आदेश दिया. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पॉलीथिन शीट्स का वितरण करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को पक्ष-विपक्ष से ऊपर उठकर आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, एसडीओ प्रभाकर कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शशि कुमार, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel