बड़हिया. नगर क्षेत्र के पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय का शुक्रवार को डीएम मिथिलेश मिश्र और डीडीसी सुमित कुमार ने दौरा कर निरीक्षण किया. अधिकारियों ने स्कूल परिसर की वास्तविक स्थिति का बारीकी से आकलन किया और कई आवश्यक निर्देश मौके पर ही दिये. निरीक्षण के दौरान डीएम ने खेल मैदान की बदहाली पर गंभीर चिंता जतायी. उन्होंने बताया कि आसपास की बेतरतीब निर्माण गतिविधियों के कारण मैदान का स्तर नीचा हो गया है, जिससे मामूली बारिश में भी पानी भर जाता है और छात्रों व स्थानीय युवाओं की खेलकूद पूरी तरह प्रभावित हो रही है. डीएम ने कहा कि इस मैदान के लिए मिट्टी भराई, चारदीवारी और अन्य सुधार कार्य का प्रस्ताव नगर परिषद के जरिये तैयार कर लिया गया है, जिसका क्रियान्वयन जल्द शुरू होगा. जिलाधिकारी ने परिसर में स्थापित इंडोर जिम की स्थिति का भी जायजा लिया. जिम के उपकरण अव्यवस्थित देख उन्होंने नाराजगी जतायी और इसे व्यवस्थित कर छात्रों और आमजनों के उपयोग के लिए जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ किरण कुमारी ने शिक्षकों की कमी, कक्षाओं की अपर्याप्त संख्या और अन्य सुविधाओं की ओर डीएम का ध्यान खींचा. इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि सभी जरूरतों की सूची सात दिनों के भीतर मांगी गयी है, ताकि आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि एक सप्ताह बाद दोबारा विद्यालय का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की जायेगी. मौके पर ईओ रवि कुमार आर्य, नगर सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, पूर्व प्राचार्य विपिन कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गणेश प्रसाद सिंह, कबड्डी कोच आशिका शांडिल्य समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

