10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधूरे शेड को देख भड़के डीएम, लगायी फटकार

डीएम मिथिलेश मिश्र शनिवार को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास मृतकों के परिजनों के ठहरने के लिए बनाये जा रहे शेड की अधूरी स्थिति को देख डीएम भड़क उठे

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र शनिवार को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास मृतकों के परिजनों के ठहरने के लिए बनाये जा रहे शेड की अधूरी स्थिति को देख डीएम भड़क उठे. इस दौरान शेड को गौर से देखा तो शेड में काफी खामियां पायी गयी. शेड की ऊंचाई कम थी व ढाल भी सही से नहीं था, जिससे पानी शेड पर रुक रहा था. जिसे देख डीएम के आने के बाद पहुंचे अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती व डीपीएम सुधांशु नारायण लाल को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि जब काम हो रहा था तो एक बार जरूर देखना चाहिए था. यह तो सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप ही है जहां से आप लोग आते जाते हैं फिर भी इस ओर ध्यान देने का काम नहीं किये. डीएम ने कहा कि शेड में पानी की व्यवस्था व पंखे की व्यवस्था भी होनी चाहिए जो नहीं है. इसकी व्यवस्था करें. वहीं इस दौरान डीएम ने साफ सफाई को लेकर भी कड़ा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel