18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर 18 जिला स्तरीय खो-खो टीम सिलेक्शन ट्रायल का हुआ आयोजन

लखीसराय जिला खो-खो संघ ने अंडर 18 बालक व बालिका जिला स्तरीय टीम के चयन के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन किया

सूर्यगढ़ा . लखीसराय जिला खो-खो संघ ने अंडर 18 बालक व बालिका जिला स्तरीय टीम के चयन के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन किया. यहआयोजन स्थानीय प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में रविवार को किया गया. जिसमें बालक वर्ग की जिला स्तरीय टीम के लिए 15 तथा बालिका वर्ग की टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया. यह टीम 20-21 दिसंबर को जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखीसराय जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. ट्रायल में जिलेभर के खो-खो खिलाड़ी शामिल हुए. ट्रायल का शुभारंभ सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद सह न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के निर्देशक अभिषेक आनंद ने नारियल फोड़कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद के साथ मौजूद लखीसराय जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष सह संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा के प्राचार्य टिजो थॉमस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई किया. इस ओपन ट्रॉयल के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती, रणनीति, टीमवर्क और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए रेफरी की भूमिका नीतीश कुमार एवं रवि कुमार ने निभायी. खिलाड़ियों का प्रदर्शन तकनीक मापदंडों के आधार पर परखा गया, जिससे योग्य प्रतिभाओं का चयन संभव हो सका. मौके पर लखीसराय जिला को को संघ के सचिव अमित कुमार, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे. ————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel