लखीसराय. नया बाजार कुशवाहा मार्केट स्थित सभागार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में आगामी पांच सितंबर को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस के अवसर पर मिलर हाईस्कूल के मैदान में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा आयोजित किया गया है. बैठक में रैली की सफलता को लेकर विशेष चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस जिले के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को जीताने के लिए रालोमो कार्यकर्ता हर जगह मजबूती के साथ खड़ा रहेगा और जो एनडीए गठबंधन को संकलप है, 2025 विधानसभा चुनाव में 225 सीट जितने का लक्ष्य को पूरा करना है. फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और बिहार में विकास की रफ्तार बढ़ेगी. मौके पर प्रदेश महासचिव सह पैक्स अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, सूरज मौर्य, जितेंद्र कुमार, टनटन राम, राजेंद्र महतो, पवन कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, अजय पटेल, दिनेश कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, राजकिशोर प्रसाद, अमित पटेल, विजय यादव, विनोद महतो, जयचंद्र महतो, संजय महतो सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

