12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी भूमि की पहचान करें व अतिक्रमण का हो निदान: उपमुख्यमंत्री

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा नगर परिषद क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे

बड़हिया. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा नगर परिषद क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने जहां जनता से सीधा संवाद कर समस्याओं को गंभीरता से सुना, वहीं अधिकारियों को समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिये. बड़हिया आगमन पर उपमुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम नगर स्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके उपरांत नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया, जबकि नगर सभापति डेजी कुमारी, उपसभापति गौरव कुमार सहित वार्ड पार्षदों ने फूलमाला और अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया. नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक सह संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने पार्षदों, पार्षद प्रतिनिधियों, किसानों और आम नागरिकों से संवाद किया. किसानों ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र से निकलने वाले पानी के कारण वर्षों से उनकी खेती प्रभावित हो रही है. उन्होंने जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था और मुआवजे की मांग रखी. किसान श्यामनंदन सिंह ने नगर क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाने की समस्या को भी बैठक में रखा. पूर्व नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि अमित कुमार ने एनजीओ के माध्यम से कार्यरत दैनिक मजदूरों के वेतन, वर्दी और जूता वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया, जिसे नगर सभापति ने सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया. उन्होंने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार (वरीय उप विकास आयुक्त) को नगर परिषद की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए ठोस कार्रवाई करने, जबकि अंचलाधिकारी राकेश आनंद को सरकारी भूमि की पहचान कर अतिक्रमण हटाने और जलनिकासी की समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिये. स्वच्छता पदाधिकारी राकेश रौशन को भी वार्डों में स्वयं निरीक्षण करने का आदेश दिया गया. जमीन रजिस्ट्री की समस्या पर उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह विषय प्रदेश स्तर का है और इसे संबंधित सचिव स्तर तक उठाया गया है, जिस पर जल्द समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है. जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया, बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, किसान एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel