-घायल को कराया गया बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती बड़हिया. नगर में शुक्रवार को एक साइकिल सवार व्यक्ति अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना यूको बैंक के समीप घटी, जब पीड़ित इंदुपुर से बड़हिया की ओर आ रहे थे. हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान वार्ड नंबर 16 निवासी स्व. रामचंद्र सिंह के पुत्र 53 वर्षीय सुरेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरेश प्रसाद सिंह साइकिल से अपने इंदुपुर से बड़हिया की ओर जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये. दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. चिकित्सकों के अनुसार घायल को सिर पैर और हाथ में गंभीर चोटें आयी है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है