10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुहरचक में सीसीटीवी पोल में करंट, 12 वर्षीय बालक झुलसा, सुरक्षा इंतजाम पर सवाल

नगर के चुहरचक मोहल्ले में मंगलवार को सीसीटीवी पोल में अचानक करंट दौड़ जाने से एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया

बड़हिया. नगर के चुहरचक मोहल्ले में मंगलवार को सीसीटीवी पोल में अचानक करंट दौड़ जाने से एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी और लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया. घायल बालक हिरदनबीघा वार्ड संख्या 8 निवासी दिलखुश कुमार, पिता प्रकाश पासवान है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिलखुश मोहल्ले के पास खेल रहा था. खेल-खेल में वह सीसीटीवी कैमरा लगे पोल के पास पहुंचा और जैसे ही पोल को छुआ, जोरदार करंट के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा. आसपास के लोग दौड़े और शोर मचाते हुए बिजली आपूर्ति बंद करायी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि समय रहते इलाज शुरू होने से उसकी जान बच गयी, हालांकि शरीर पर करंट के निशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस पोल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, उसकी वायरिंग लापरवाही से की गयी है और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गयी है. घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने कहा कि यदि समय पर अगर लोग नही पहुंच पाता तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था. आक्रोशित लोगों ने नगर प्रशासन और बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कई जगह खुले तार और असुरक्षित पोल लगे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषी एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी सीसीटीवी पोल और बिजली के तारों की तुरंत जांच की जाय, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. फिलहाल दिलखुश की हालत स्थिर बतायी जा रही है और उसका इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel