लखीसराय. अशोक धाम महोत्सव के पहले दिन सोमवार की देर शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अभिषेक पाठक ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान अभिषेक द्वारा अनूप जलोटा के भजन ‘ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन’ गीत से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति तों की प्रस्तुति दी गयी. उनके साथ तबला पर चंदन ठाकुर, गिटार पर प्रीतम मिश्रा, की पैड पर सन्नी ऑस्कर एवं पैड पर संतोष सिन्हा उर्फ डब्लू जी संगत दे रहे थे. इससे पूर्व जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, अशोक धाम ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित के द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है