21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ से 14 हजार 281 हेक्टेयर में लगी फसलें नष्ट

बाढ़ से 14 हजार 281 हेक्टेयर में लगी फसलें नष्ट

लखीसराय. पिछले दिनों बाढ़ की विभीषिका ने जन जीवन को काफी प्रभावित किया है. इसके साथ ही किसानों को भी बाढ़ के पानी काफी नुकसान सहना पड़ा है. सबसे कम सदर प्रखंड के पंचायत में बाढ़ का पानी आया है, लेकिन सबसे अधिक बाढ़ की विभीषिका बड़हिया और पिपरिया के लोग अधिक झेल चुका है, लेकिन यहां के किसानों का महंगे फसल को हानि कम पहुंची है. वहीं बाढ़ टाल क्षेत्र के लिए भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. लोगों के घर में पानी प्रवेश कर जाने से समान आदि का नुकसान हुआ है. वहीं दलहन खेत के बाढ़ का पानी अगर समय से निकल जाय तो वरदानी सिद्ध होता है. फिलहाल बाढ़ से हुई फसल क्षति का भरपाई के लिए कृषि विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. सिंचित क्षेत्र के फसल नुकसान पर 17 हजार एवं असिंचित क्षेत्र के फसल नुकसान पर आठ हजार पर हेक्टेयर मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए फसल नुकसान के लिए सहायता राशि के लिए किसान के ऑनलाइन के आवेदन की सूची तैयार करना जारी है. अन्य प्रखंड मुकाबले सदर प्रखंड के किसानों को अधिक नुकसान पहुंचा है. सदर प्रखंड के मुख्य रूप से धान का फसल को अधिक नुकसान पहुंचा है. जिले में बाढ़ से 14 हजार 281 हेक्टेयर में लगा फसल नष्ट हुआ है. जबकि 14 हजार 945 हेक्टेयर में लगा फसल बाढ़ से प्रभावित हुआ है. जिसमें सदर प्रखंड में बाढ़ प्रभावित 2922 में 2489, पिपरिया में 6672 में सभी 6672, रामगढ़ चौक में 539 में 539, सूर्यगढ़ा में 1831 में 1807, बड़हिया में 2864 में 2764 हेक्टेयर में लगे फसल क्षतिग्रस्त हुआ है. इसमें सबसे अधिक सदर प्रखंड में धान का फसल नष्ट हुआ है.

बोले अधिकारी

डीएओ कुंदन कुमार ने बताया कि शनिवार तक पीड़ित किसान का सूची तैयार की गयी है. उन्होंने बताया कि किसान अभी भी अपने फसल नष्ट का आवेदन ऑनलाइन कर रहे हैं. अभी तक प्राप्त आवेदन की सूची तैयार किया गया है. प्रथम चरण की सूची अंचलाधिकारी के यहां भेजा जायेगा. इसके बाद जिला मुख्यालय को रिपोर्ट सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel