13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध लोगों को किया जागरूक

जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध लोगों को किया जागरूक

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में तथा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के सहयोग से मंगलवार को जिले के हलसी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 कैंदी मुसहरी में जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय, सीडीपीओ कुमारी मुक्ता, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती पांडेय ने उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं पोषक क्षेत्र के लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का 15वां दिन है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध जागरूकता फैलाना साथ ही बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण करना है. यदि किसी महिला के साथ जेंडर आधारित हिंसा या फिर किसी भी तरह की हिंसा होती है तो जिला प्रशासन को इससे अवगत करायें, उसपर त्वरित कार्रवाई किया जायेगा. हिंसा किसी भी सभ्य समाज के लिए सही नहीं है. चाहे वो घरेलू हिंसा हो, मानसिक हिंसा हो या फिर दहेज प्रताड़ना हो, महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है. आवश्यकता है इसका विरोध करें. इसके लिए सखी वन स्टॉप सेंटर या फिर महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वहीं डॉ सिन्हा ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में जानकारी दी. जबकि सीडीपीओ कुमारी मुक्ता ने कहा कि बाल विवाह होने से सरकार के द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के लाभ से माताएं वंचित हो रही हैं. इसलिए बाल विवाह से स्वास्थ्य से लेकर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने अंत में सामूहिक रूप से बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलायी. जिसमें लड़की की शादी 18 वर्ष बाद और लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद करने, साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने की शपथ शामिल थी. ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सौ दिवसीय व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ विगत चार दिसंबर 25 को किया गया है. जिसके अंतर्गत बाल विवाह न करने हेतु जनमानस को संदेश देना है. कार्यक्रम का संचालन हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने किया. मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, किस्मत कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका अनीता कुमारी, सरोज देवी, भविता कुमारी, रंजू कुमारी सहित दर्जनों पोषक क्षेत्र के महिलाएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel