लखीसराय. जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के बंदना पांडेय के दिशा निर्देश में रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला सशक्तिकरण कार्यालय में किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का थीम वोट फॉर अर्थ एवं वोट फॉर डेमोक्रेसी है. नये मतदाता अपना नाम जोड़कर एक मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपनी भूमिका निभाये. जैसे पृथ्वी पर जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है, वैसे ही एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए भी मतदान जरूरी है. रंगोली बनाने में ब्यूटी कुमारी, किस्मत कुमारी, अमित कुमार, नवींद्र दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, केस वर्कर निभा कुमारी, सरिता कुमारी, परामर्शी नूतन कुमारी, अल्पावास गृह मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र बक्सर के विनोद कुमार सहित कई अन्य लोगों भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है