10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

शुक्रवार दोपहर बाद मतगणना के रुझान से होने लगेगा तस्वीर साफ

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी

सुबह आठ बजे से शुरू होगा मतगणना कार्य, डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुक्रवार को की जाएगी. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा और लगातार जारी रहेगा. गुरुवार को अंतिम चरण की तैयारी के तहत जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी दंडाधिकारियों के साथ मतगणना को लेकर ब्रीफिंग की. इस दौरान डीएम ने सभी दंडाधिकारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी तथा मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार लखीसराय विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की शुरुआत बड़हिया प्रखंड से होगी. इसके बाद क्रमशः लखीसराय, रामगढ़ चौक और हलसी प्रखंडों की मतगणना कराई जाएगी. वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पिपरिया और सूर्यगढ़ा से शुरू होकर लखीसराय प्रखंड के तीन पंचायतों गढ़ी बिशनपुर, खगौर और महिसोना तथा चानन प्रखंड के मतों की गिनती के साथ संपन्न की जाएगी. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 34 राउंड और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 31 राउंड में मतगणना कराई जाएगी. मतगणना के लिए कुल 15 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें एक टेबल पर पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी, जबकि शेष 14 टेबल पर ईवीएम मतों की गणना की जाएगी. एसडीओ सह लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के आरओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि मतगणना कार्य सुबह नाश्ता के बाद ठीक 8 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा और इसे बिना रुके लगातार चलाया जाएगा. डीएम मिथिलेश मिश्र ने निर्देश दिया है कि सभी मतगणना कर्मी शुक्रवार की सुबह 4 से 5 बजे तक मतगणना केंद्र पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं, ताकि समय पर प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके.

विद्यापीठ चौक, सलौनाचक व रेहुआ रोड को घोषित किया नो पार्किंग जोन

विद्यापीठ चौक, सालौनाचक, रेहुआ रोड को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने एक आदेश पत्र जारी कर नो पार्किंग जोन के रूप में घोषित करते हुए कहा है कि मतगणना को लेकर इस रोड में मतगणना से अधिकृत पदाधिकारी, कर्मी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया कर्मी, मतदान अभिकर्ता के अलावा अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर मना है. इस रोड को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने नो व्हीकल जोन के रूप में घोषित किया है. डीटीओ मुकुल पंकज मणि एवं यातायात डी एस पी अजय कुमार को वरीय प्रभार सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel