30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

11 सूत्री मांगों को लेकर रसोइया दीदी ने किया प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी

11 सूत्री मांगों को लेकर रसोइया दीदी ने किया प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. राज्य रसोइया संघ एक्टू द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व रसोइया दीदी द्वारा केआरके मैदान से मुख्य सड़क पर प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची. इस दौरान संघ के द्वारा अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ जिला प्रभारी शिवनंदन पंडित कर रहे थे. मौके पर उन्होंने बताया कि रसोइया दीदी की माली हालत को सरकार नजर अंदाज कर चुकी है. 2024-25 के बजट में रसोइया दीदी का कोई चर्चा नहीं की गयी. जिसमें रसोइया दीदी काफी दुखी एवं हताश हैं. इन्हें 1650 रुपये मासिक मानदेय पर नौ घंटे काम लिया जाता है. ऊपर से 12 महीना का साल होता है, लेकिन इन्हें 12 महीना का मानदेय नहीं देकर 10 महीने का ही मानदेय दिया जाता है. वह भी समय से नहीं दिया जाता है. इस ज्वलंत समस्याओं अपनी 11 सूत्री मांगों सहित आज पूरे बिहार के रसोइया दीदी 19 और 20 मार्च को हर प्रखंड और जिला में धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपना दुख दर्द का इजहार प्रखंड पदाधिकारी व जिलाधिकारी से किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को सरकार अगर पुन: अनसुनी अनदेखी की तो रसोइया दीदी अपनी मांगों मनवाने की खातिर आगामी माह में हड़ताल पर उतरेंगी. इस प्रदर्शन में लखीसराय प्रखंड के हलसी प्रखंड से रामगढ़ प्रखंड से और चानन प्रखंड से तथा बड़हिया प्रखंड के रसोईया दीदी ने भाग लिया. मौके पर भाकपा-माले जिला सचिव कामरेड चंद्रदेव यादव ने दुख प्रकट किया और कहा कि जब तक रसोइया दीदी के सभी मांगों को मान नहीं लिया जाता तब तक सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन रसोइया दीदी के लिए एक्टू करने को संकल्पित है. मौके पर चानन प्रखंड से कंचन देवी, किरण देवी, सीता देवी, बड़हिया प्रखंड से पिंकू देवी, सुनीता देवी, सदर प्रखंड से रिंकू देवी, सुनीता देवी, भारती देवी, फूलो देवी, रामगढ़ चौक से शांति देवी, लीला देवी, सरिता देवी, बबीता देवी, हलसी प्रखंड से पारो देवी, पिंकी देवी, नीलम देवी आदि सभी प्रखंडों से सैकड़ो रसोइया दीदी अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन की. जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन योजना ने पहुंच कर उनसे ज्ञापन की मांग की तथा ऑफिस में आकर ज्ञापन उपलब्ध कराने को कहीं. जिससे कि जिलाधिकारी के यहां हुए भी बात रख सकें. माले नेता कामरेड उपेंद्र कुमार, मो. आजाद, दीनदयाल राममूर्ति साह के साथ-साथ दर्जनों नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel