उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन में इको क्लब की तरफ से आयोजित हुई प्रतियोगिता
लखीसराय. सदर प्रखंड लखीसराय अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन में शनिवार को इको क्लब के तत्वावधान में स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक कुमार ब्रजेश की देखरेख में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की छात्रा अंजली कुमारी प्रथम एवं रंगोली प्रतियोगिता में उसी कक्षा की जाह्रवी कुमारी ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में कक्षा छह की सगुण पासवान द्वितीय एवं सातवीं कक्षा के आयुष कुमार को तृतीय स्थान मिला. इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा छह की सोनिका कुमारी द्वितीय एवं पांचवीं कक्षा की एकता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जबकि एनपीएस पश्चिम टोला वृंदावन में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ के छात्र जगदीश कुमार प्रथम, कविता कुमारी द्वितीय एवं वैष्णवी कुमारी को तृतीय स्थान मिला. सभी विजेता प्रतिभागियों को उमवि के प्रधानाध्यापक कुमार ब्रजेश, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि मो इरफान, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कुमार एवं समाजसेवी अविनाश यादव ने संयुक्त रूप से मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापक कुमार ब्रजेश ने प्रतियोगिता में शामिल शेष 25 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कॉपी एवं कलम देकर उनका हौसला बढ़ाया. इससे पूर्व उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक कुमार ब्रजेश एवं उनकी कार्यशैली व स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है