12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी उन्मूलन के लिए समुदाय आधारित पहल है अत्यंत आवश्यक: बीके त्रिपाठी

डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को संग्रहालय परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता को लेकर लखीसराय संग्रहालय में कार्यशाला का किया गया आयोजन

टीबी मुक्त भारत अभियान जिले की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक: डीएम

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को संग्रहालय परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मिथिलेश मिश्र, विशिष्ट अतिथि राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा), बिहार पटना बीके त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि तथा अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि श्री त्रिपाठी ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले प्रमुख क्रियाकलापों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए समुदाय आधारित पहल अत्यंत आवश्यक है. जन-जागरूकता बढ़ाने, जोखिम वाले समूहों की समय पर पहचान, उनके स्क्रीनिंग, जांच तथा समयबद्ध उपचार के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है. डब्ल्यूएचओ के सलाहकार द्वारा जिले में आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा बताया गया कि टीबी उन्मूलन में जन-भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘निश्चय पोर्टल’ पर सभी आवश्यक जानकारियों का समय पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है. जिले की वर्तमान उपलब्धि को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये, जिनमें विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले समूह जैसे प्रवासी मजदूर, दिव्यांगजन, कुपोषित बच्चे, वृद्धजन एवं कठिन पहुंच वाले क्षेत्रों के लोगों की प्राथमिकता के आधार पर पहचान कर उनकी त्वरित स्क्रीनिंग एवं जांच सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. वहीं डीएम ने संबोधित करते टीबी मुक्त भारत अभियान को जिले की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बताते हुए कहा कि टीबी उपचार पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध है, किंतु समय पर पहचान ही इसके नियंत्रण की पहली शर्त है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन टीबी रोगियों के हित में हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है. इसी क्रम में आज चिन्हित टीबी रोगियों को फूड बास्केट भी वितरित किये गये, ताकि उपचार अवधि में पोषण की कमी न हो. डीएम द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत शीघ्र ही टीबी रोगियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी एवं सीएचसी ले जाकर एक्स-रे, बलगम जांच एवं अन्य आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण करवाने के लिए दो से तीन वाहनों की विशेष व्यवस्था की जायेगी, जिससे ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को भी सेवा प्राप्त करने में सुविधा होगी. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को टीबी उन्मूलन से जुड़ी गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा करने तथा अभियान की प्रत्येक प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कार्यशाला का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा टीबी उन्मूलन के संकल्प के साथ किया गया. जिला प्रशासन ने टीबी मुक्त लखीसराय बनाने के लिए निरंतर और समर्पित प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहरायी. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी रवि कुमार, डब्लूएचओ के सलाहकार उमेश चंद्र त्रिपाठी, आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीसी, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी की.

—————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel