10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरो एशिया कप का बैंड-बाजे के साथ आयुक्त व डीएम ने किया स्वागत

हीरो एशिया कप 2025 सोमवार की देर शाम बालिका विद्यापीठ पहुंचा. जहां ट्रॉफी का मुंगेर प्रक्षेत्र के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व डीएम मिथिलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से भव्य स्वागत किया

लखीसराय.

हीरो एशिया कप 2025 सोमवार की देर शाम बालिका विद्यापीठ पहुंचा. जहां ट्रॉफी का मुंगेर प्रक्षेत्र के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व डीएम मिथिलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से भव्य स्वागत किया. जैसे ही हीरो एशिया कप यहां के नारी शिक्षण संस्थान बालिका विद्यापीठ की जमीं पर पहुंची, छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने बैंड-बाजे के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया. इससे पहले कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने गणेश वंदना एवं राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी. आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय खेल के लिए बिहार को दूसरी बार मेजबानी का मौका मिला है. उन्होंने खेल में अपनी प्रतिभा के जरिये करियर बनायें. उन्होंने खेल प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं दी. इससे पहले आयुक्त एवं डीएम ने हॉकी खेल शो मैच प्रदर्शित किया. विदित हो कि 29 अगस्त से सात सितंबर 2025 तक नालंदा के पर्यटन केंद्र राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप 2025 हॉकी टूर्नामेंट को लेकर बिहार में गौरव यात्रा निकाली गयी. हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता को दिये जाने वाले ट्रॉफी को सूबे के जिलों के खेल प्रेमियों के बीच प्रदर्शित करने के लिए गौरव यात्रा निकाला गया. सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे बालिका विद्यापीठ में बच्चों के साथ जिला प्रशासन ने ट्रॉफी को विद्या भवन के प्रेक्षागृह में रखा गया. जहां आयुक्त व डीएम के अलावा डीइओ यदुवंश राम, वरीय उप समाहर्ता रवि कुमार, डीपीओ नीलम राज, विद्यापीठ की प्राचार्या कविता सिंह एवं मुंगेर के जिला उप निर्वाचन अधिकारी देवव्रत जी ने हीरो एशिया कप के खिलाड़ियों को बुके, चादर एवं हॉकी देकर स्वागत किया तथा पुनः डीएम ने उनके हाथ में ट्रॉफी सौंपकर गौरव यात्रा को लखीसराय बाजार होते हुए समाहरणालय स्थित खेल भवन तक पहुंचाया. वहीं मंगलवार की सुबह डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा गौरव यात्रा रथ को शेखपुरा जिला के लिए रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel