सूर्यगढ़ा/लखीसराय. जिले के अलग-अलग विद्यालयों में शनिवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक व शिक्षिका ने बनाये गये प्रदर्शनी के बारे में बच्चों को जानकारी दी. इस दौरान केआरके हाईस्कूल प्राचार्य विनय कुमार की देखरेख में मेला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षिका अपराजिता, शोभा कुमारी, पूजा कुमारी, शिक्षक कुमार जंग बहादुर, अविनाश कुमार, चंदन कुमार रंजन सहित अन्य द्वारा मेला में लगाये प्रदर्शनी के बारे में बच्चों को जानकारी दी. दूसरी ओर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक में शनिवार को संकुलस्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन संकुल समन्वयक एवं संचालक सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. टीएलएम मेले में संकुल के कुल आठ विद्यालयों उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक, मध्य विद्यालय जकड़पुरा, कन्या मध्य विद्यालय सूर्यगढ़ा, प्राथमिक विद्यालय सूर्यपुरा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा, प्राथमिक विद्यालय बड़तल्ला, बीएमएस उर्दू चकमसकन तथा प्राथमिक विद्यालय कटेहर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शामिल हुए. विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगाये गये शैक्षणिक प्रदर्शनी स्टॉलों पर गणित, विज्ञान, भाषा एवं पर्यावरण से संबंधित नवाचारी टीएलएम सामग्री प्रदर्शित की गयी. जिसे लेकर छात्र उत्साहित नजर आये. निर्णायक मंडल में शामिल शिक्षक सजन कुमार, नागमणि, गौरव कुमार, प्रीति कुमारी एवं प्रियंका कुमारी ने सभी विद्यालयों की शैक्षणिक प्रदर्शनी सामग्री का सूक्ष्म निरीक्षण किया. इस प्रदर्श मेला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक ने प्रथम, मध्य विद्यालय जकड़पुरा ने द्वितीय तथा बीएमएस उर्दू मकतब चकमसकन ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी प्रतिभागी विद्यालयों को टीएलएम संवर्धन हेतु पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षा को रोचक, प्रभावी एवं व्यावहारिक बनाने की दिशा में बच्चों और शिक्षकों की सहभागिता देखने योग्य रही. सीआरसी संचालक अंजू कुमारी ने कहा कि बच्चे प्रत्यक्ष देखकर अधिक एवं स्थायी रूप से सीखते हैं, वहीं टीएलएम शिक्षकों के लिए भी अध्यापन को सरल बनाता है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले में भाग लेंगे. आयोजन ने शिक्षा में नवाचार और सहभागिता की मजबूत मिशाल प्रस्तुत की गयी. उधर, पिपरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. विद्यालय की प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक डॉ प्रियामा कुमारी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नूनू सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयनित विद्यालय के शिक्षकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर संकुल समन्वयक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया विजय कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर उमाशंकर सिंह के साथ साथ प्रतिभागी विद्यालयों के अन्य शिक्षक शिक्षिका सौरव कुमार, नेहा कुमारी, मनोज कुमार, ज्योति कुमारी, भरत कुमार सिंह, मधुमिता कुमारी, आनंद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

