13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर बाल दिवस के अवसर पर चला बाल विवाह मुक्त भारत अभियान

वीर बाल दिवस के अवसर पर “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कजरा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बाल विवाह के खिलाफ दिलायी गयी सामूहिक शपथ

लखीसराय. जिले के कजरा थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला विधिक प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में एवं संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से वीर बाल दिवस के अवसर पर “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों, उनके कानूनी अधिकारों तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था.

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से की गयी, जिससे छात्राओं में उत्साह एवं सहभागिता का माहौल बना. इसके उपरांत संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए वीर बाल दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने सभी छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव सजग रहें और अन्याय के आगे कभी न झुकें. मौके पर जिला विधिक प्राधिकार के अधिकार मित्र अजय कुमार यादव ने कहा कि बाल विवाह कानूनन एक गंभीर अपराध है, जो बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास में बड़ी बाधा बनता है. उन्होंने किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता या परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क करने की सलाह दी. वहीं लैंगिक विशेषज्ञ सुश्री किस्मत कुमारी ने कहा कि बाल विवाह किसी भी सभ्य समाज के लिए स्वीकार्य नहीं है. बाल विवाह से बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से गहरी क्षति पहुंचती है, जिसकी भरपाई जीवन भर संभव नहीं हो पाती. उन्होंने सभी से बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने तथा महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 पर संपर्क करने का आग्रह किया. कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी. साथ ही छात्राओं के बीच स्वच्छता प्रबंधन किट्स का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका नीतू कुमारी, छात्राएं अंकुश कुमारी, काजल कुमारी, सपना, सुजाता, लक्ष्मी कुमारी, सीता कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं.

——————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel