अवैध बालू के खनन के खिलाफ चला छापेमारी अभियान
जिले के अलग-अलग रास्तों पर मंगलवार की रात की गयी छापेमारी
लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर मंगलवार की रात्रि में लखीसराय जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सघन छापेमारी चल रहा है. अभियान खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षकों तथा सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर संचालित किया गया. अभियान के दौरान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 80 मोकामा-मुंगेर सड़क पर खनिज लदे वाहनों की जांच की गयी. इसी क्रम में रामपुर ग्राम से होकर गुजरने वाले रामपुर-लाखोचक मुख्य मार्ग पर भी छापेमारी दल द्वारा वाहनों की गहन तलाशी ली गयी. साथ ही किऊल नदी के बंदोबस्त बालू घाटों का निरीक्षण करते हुए संचालन संबंधी आवश्यक जांच एवं सत्यापन कार्य किया गया. निरीक्षण के दौरान तेतरहाट थाना क्षेत्र में एक वाहन को बिहार खनिज संशोधित नियमावली, 2024 के नियम 30(4) का उल्लंघन करने के कारण जब्त किया गया. उक्त वाहन को दंड की वसूली के लिए टीओपी, बाजार समिति में सुरक्षित रूप से रखा गया है. जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में मंगलवार तक अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कुल 1350 छापेमारियां संचालित की जा चुकी हैं. इन कार्रवाइयों के क्रम में 84 प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा 85 वाहनों की जब्ती की गयी है. दंड मद के अंतर्गत अब तक 14.08 करोड़ रुपये की राशि अधिरोपित की गयी है, जिसमें से 85.26 लाख रुपये की वसूली जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जा चुकी है. छापेमारी दल के अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. जिले में प्रत्येक दिन नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं तत्वों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन जैसे आर्थिक एवं पर्यावरणीय क्षति पहुंचाने वाले कृत्यों को किसी भी परिस्थितियों में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. डीएम ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी संभावित स्थलों पर सतत निगरानी सुनिश्चित की जाय तथा गश्ती दलों की तैनाती को और सशक्त बनाया जाय. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि परिवहन मार्गों पर नियमित जांच हो ताकि अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगायी जा सके. जिला प्रशासन ने आमजनों से भी अपील किया है कि वे किसी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि अथवा संदिग्ध वाहन की सूचना तत्काल संबंधित थाना या जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध करायें. अवैध खनन रोकने के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस प्रभावी अभियान ने जिले में सकारात्मक संदेश दिया है. प्रशासन ने कहा है कि यह कार्रवाई आगे भी निर्बाध रूप से जारी रहेगी और दोषियों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई की जायेगी.——————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

