चानन
. थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने आलू के थोक सह खुदरा विक्रेता बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता के घर में सेंधमारी कर नगदी सहित सोना, चांदी व अन्य सामान चोरी कर ली है. जानकारी के मुताबिक श्री गुप्ता खाना खाकर सभी परिवार अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. जब सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के अंदर बाहर से रोशनी आ रही है. छानबीन करने पर पता चला कि रात में चोरों ने प्रवेश कर घर से नगदी सहित सामानों को किसी ने चुरा लिया. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी. थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है