प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई मुद्दा गरमाया
हलसी.
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी व बीस सूत्री सदस्य उपस्थित रहे. बैठक विधिवत्त प्रारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद द्वारा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी को पौधा देकर सम्मानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने की. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) स्मृति पुष्प ने बताया कि प्रखंड में जल जीवन हरियाली से संबंधित पैन खुदाई, मिट्टी भराई, पौधारोपण कार्य, शौचालय निर्माण कार्य एवं गेरुआ पुरसंडा पंचायत व कैंदी पंचायत में पांच शौचालय का निर्माण प्रकालित राशि 14 लाख 36 हजार से किया जा रहा है. बैठक के दौरान साढ़माफ पैक्स अध्यक्ष सह सदस्य ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प से वित्तीय वर्ष 24-25 एवं 25-26 की सभी पक्की योजना की सूची अगली बैठक में उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाय. हलसी प्रखंड धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन कहीं भी पैन खुदाई नहीं करायी गयी है और योजना का राशि निकासी की गयी है. कैंदी एवं प्रतापपुर में विधालय अर्धनिर्मित भवन बना हुआ है. जिसकी राशि निकासी कर ली गयी है. जिसकी जांच कमेटी गठन करते हुए जांच करायी जाय. बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एजाज आलम ने कहा कि प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बेंच डेस्क उपलब्ध करायी गयी है. मध्य विद्यालय केंद्रीय एवं प्रतापपुर के विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत हाई स्कूल में मर्ज कर दिया गया है. मध्य विद्यालय मतासी, पिपरा एवं प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर मुसहरी में चाहदिवारी एवं उच्च विद्यालय शिवसोना एवं उच्च विद्यालय मातासी में भवन निर्माण कराया जाएगा जिसका टेंडर हो गयी है. वहीं बैठक के दौरान भाजपा पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष सह सदस्य कृष्ण देव महतो ने सदन में कहा कि प्रतापपुर विद्यालय को लेकर आठ एकड़ 48 डिसमिल जमीन दी गयी है. जिसे कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया. जिसकी मापी करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाय, तरहरी में खेल मैदान का निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण कराया जाय. आधार सेडिंग एवं मौज परिवर्तन को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाया जाय. वहीं बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि बिजली संबंधित शिकायत को लेकर बिजली विभाग के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजेश कुमार को अगले बैठक तक सोलर लाइट का सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में बीडीओ अर्पित आनंद, राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी, सीडिपीओ कुमारी मुक्ता, मनरेगा पीओ स्मृति पुष्प, आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विजय, प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ राजेश भारती, ऐआर रहमान, पीएचडी जेई किरण कुमारी, बीइओ एजाज आलम, अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह उपाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, सदस्य रंजय कुमार, रानी कुमारी, रौशन कुमार, दिलीप राम, हरिकांत पासवान, वीरेंद्र महतो, अनंत कुमार, मजिद बेग, रूबी कुमारी, चंदन कुमार उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है