Bihar News: बिहार के लखीसराय में जमीन खुदाई के दौरान दो मूर्तियां निकली हैं. बताया गया कि खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु की प्राचीन और बेशकीमती मूर्तियां मिली हैं. ये मूर्तियां पाल साम्राज्य काल के दौरान की बताई जा रही हैं. जमीन के भीतर से मूर्ति निकलने के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई है. जमीन के मालिक विनायक कुमार ने बताया कि वे अपने निजी जमीन पर मिट्टी की खुदाई करवा रहे थे, तभी खुदाई के दौरान दो दुर्लभ मूर्तियां प्राप्त हुईं. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी है.
लाल पहाड़ी वााल इलाका
लखीसराय का ये इलाका लाली पहाड़ी के आसपास का है, जो ऐतिहासिक नजरिए से काफी समृद्ध माना जाता रहा है. अगर इस क्षेत्र में और खुदाई करवाई जाए तो और भी कई प्राचीन और बहुमूल्य मूर्तियों के मिलने की संभावना है. हालांकि, लखीसराय से मिलीं ये दोनों प्रतिमाएं बुद्ध या बोधिसत्व से मिलती हुईं अधिक लग रही हैं और दोनों ही प्रतिमाओं में भगवान विष्णु की प्रतिमाओं जैसे कोई भी चिह्न नजर नहीं आते हैं. खुदाई के दौरान मिली ये दोनों दुर्लभ बुद्ध मूर्तियां इस बात का प्रमाण हैं कि यह क्षेत्र प्राचीन काल में बौद्ध धर्म का एक समृद्ध केंद्र रहा है.
मूर्तियों के पाल कालीन होने के संकेत
पाल कालीन मूर्तिकला तंत्रयान से प्रभावित चमत्कारिक और अलंकृत होती थीं, जिससे बुद्ध मूर्तियों में नैसर्गिक सुंदरता गायब थी. इसके बाद मूर्तियों के आधार पर निगाह डालिए, यहां पर कई बारीक नक्काशी दिखाई दे रही हैं. मूर्तिकला में जटिल संरचना, बहुत ज्यादा अलंकारिक अभिव्यक्ति और बेल-बूटों वाली सजावट, यह सारी विशेषताएं इन दोनों मूर्तियों के पाल काल के होने का संकेत दे रही हैं.
ALSO READ: CM Nitish Gift: बिहार के इस जिले को टूरिज्म हब बनाने की तैयारी, सरकार ने दिए करोड़ों रुपए

