प्रतिनिधि, हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित जन सुराज पार्टी कार्यालय में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने प्रेसवार्ता कर 11 अप्रैल को पटना में होने वाली बिहार बदलाव रैली के बारे में जानकारी दी. प्रखंड अध्यक्ष कहा कि यह रैली बिहार सरकार के खिलाफ एक प्रभावशाली और ऐतिहासिक आंदोलन होगा, जिसके माध्यम से प्रशांत किशोर के नेतृत्व में राज्य की व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में कदम बढ़ाया जायेगा. यह रैली केवल एक विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि बिहार में व्यापक सुधार की मांग को लेकर जनता की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन है. जिला अभियान समिति के संयोजक लव आनंद ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोरी जैसे मुद्दों को उठाने के लिए यह रैली महत्वपूर्ण होगी. वहीं बिहार की जनता मौजूदा प्रशासन से त्रस्त हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है. प्रखंड क्षेत्र के आम नागरिक से अपील किया कि वे बड़ी संख्या में रैली में शामिल हो व्यवस्था परिवर्तन की इस मुहिम को मजबूती प्रदान करें. मौके पर पूर्व मुखिया रामदिनेश शर्मा भी उपस्थित थे. ——————————————– केंद्रीय मंत्री ललन सिंह कल पहुंचेंगे लखीसराय लखीसराय. केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 11 अप्रैल को लखीसराय पहुंचेंगे, जहां वे रामगढ़ प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क करेंगे. जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामगढ़ चौक प्रखंड महिसोरा गांव में साढ़े 10 बजे, नदियावां में 11:15 बजे, सुरारी इमामनगर में 12:15 बजे, बिल्लो गांव में दोपहर एक बजे, डकरा में डेढ़ बजे तथा परसावां में तीन बजे पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीणों की जनसमस्याओं से रू-ब-रू होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है