32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ढोल, ढाक, करताल व शंख ध्वनि के साथ निकली बेल भरनी यात्रा

अष्टमी नवमी एवं दशमी को दुर्गा पूजा को लेकर भीड़ लगी रहती है. शहर के अलावे सूर्यगढ़ा के रामपुर सैदपुर में भी चैती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है

Audio Book

ऑडियो सुनें

-वेल भरनी पूजा संपन्न, मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की हुई पूजा-कई मंदिरों का खुला पट्ट, लोगों ने किया मां का दर्शनलखीसराय. चैती दुर्गा पूजा के नवरात्रा को लेकर शुक्रवार को बेल भरनी की पूजा आराधना की गयी मां के सातवें रूप शुक्रवार को मा कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी. कालरात्रि की पूजा अर्चना से पूर्व संध्याकाल ढोल बाजे के साथ बेलभरानी शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें घोड़ा, ढोल बाजा शामिल किया गया. इस दौरान पूर्व से आमंत्रित बेल वृक्ष से बेल तोड़कर लाया गया एवं विद्वान पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की गयी. बेल भरानी पूजा के बाद कई मंदिरों को पट्ट खोल दिया गया. पट्ट खुलते के साथ मां की दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. नया बाजार के दालपट्टी से लेकर हसनपुर तक लगभग आधा दर्जन स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. जिसमें बाजार समिति के चैती दुर्गा मंदिर में मंदिर के खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. शुक्रवार को सप्तमी शनिवार को अष्टमी शनिवार को महागौरी एवं नवमी को सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जायेगी. अष्टमी नवमी एवं दशमी को दुर्गा पूजा को लेकर भीड़ लगी रहती है. शहर के अलावे सूर्यगढ़ा के रामपुर सैदपुर में भी चैती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. जहां मेला का आयोजन भी किया जाता है.

पीरीबाजार प्रतिनिधि के अनुसार,

थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कस्बा पंचायत के मसूदन दुर्गा मंदिर में शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना विधि-विधान के साथ हो रही है. शुक्रवार अहले सुबह पंडालों व मंडप मे बेल भरनी कलश यात्रा निकाली गयी. ढोल, ढाल व शंख ध्वनी से बेल भरनी कलश यात्रा निकाली गयी. वातावरण धार्मिक बना रहा. साथ ही मां का सप्तमी पूजा का आयोजन हुआ. सैकड़ों की संख्या में भक्त सप्तमी पूजा में शामिल हुए. अहले सुबह बेल भरनी शोभायात्रा निकली जो नजदीक के तालाब में विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ स्नान कराने के बाद पंडाल तथा मंडप पर प्रवेश कराया गया. साथ ही कलश बेदी पर स्थापित किया गया. इस दौरान मां के जयकारा के साथ शंख ढाल-ढोल करताल ध्वनी से माहौल भक्ति में बना रहा. वहीं इस भक्ति आयोजन में मंदिर के सचिव गोपाल जी, अध्यक्ष निलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, आचार्य राजीव पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे.

————————————————–रामनवमी को लेकर विराट शोभायात्रा का होगा आयोजन-राम, लक्ष्मण, माता सीता की झांकी होगा मुख्य आकर्षण-विद्यापीठ चौक से आरलाल कॉलेज तक इस झांकी में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिलप्रतिनिधि, लखीसराय.

रामनवमी को लेकर विद्यापीठ चौक से शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा संध्या तीन बजे आर लाल कॉलेज के लिये रवाना होगी. शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरने वाली यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे विगत 10 वर्षों से रामनवमी के उपलक्ष्य में निकलती आ रही है, रामनवमी महोत्सव समिति के व्यवस्थापक ऋतुराज सिंह और सुशांत आर्यभट ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. विद्यापीठ चौक से यात्रा की शुरुआत होगी, जो मुख्य मार्ग से होते हुए आरलाल कॉलेज तक पहुंचेगी रामनवमी को लेकर पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसी कड़ी में समिति के सभी सदस्य का प्रखंड व नगर के सभी युवाओं और बुद्धिजीवियों से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है. महोत्सव समिति के सदस्य, किशन सिंह, शिवम गर्ग, हीरा सिंह, गुड्डू यादव, नीतीश कुमार, कन्हैया सिंह, पीयूष शंकर, अनमोल कुमार, रामायण जी, सोनू पटेल, बंटी कुमार के साथ-साथ दर्जनों सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel