20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआई के 70वें स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

सबीआई के 70वें स्थापना दिवस पर नया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक लखीसराय की मुख्य शाखा परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्तदान मानवता की रक्षा के लिए है जरूरी: सिविल सर्जन

लखीसराय. एसबीआई के 70वें स्थापना दिवस पर नया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक लखीसराय की मुख्य शाखा परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा एवं डॉ श्रीनिवास शर्मा व वरीय शाखा प्रबंधक रायबहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इससे पहले एसबीआई वरीय शाखा प्रबंधक ने मुख्य अतिथियों को बुके भेंटकर व चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी है. रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. उन्होंने इस महान कार्य के लिए एसबीआई बैंक कर्मियों के प्रति आभार जताया है. वहीं शाखा प्रबंधक ने कहा कि कि पहली जुलाई को एसबीआई का 70वां स्थापना दिवस है, उक्त अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा प्रायः सभी शाखाओं में ब्लड डोनेशन अभियान चलाया गया है. शुक्रवार को ब्लड डोनेट करने वालों में मुख्य रूप से ग्राहक एवं बैंक कर्मी शामिल थे. कुल 18 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.

सबसे पहले मंटू दास ने अपना ब्लड डोनेट किया. बैंक परिसर में ब्लड डोनेशन के लिए दो बेड लगाये गये थे. बारी-बारी से बैंक कर्मियों एवं आम ग्राहकों राज कुमार, कन्हैया कुमार, विकास शर्मा, विमल कुमार, राजनंदन कुमार, अरुण कुमार, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, धीरज कुमार, अमरजीत कुमार पांडेय, अजीत कुमार, राम प्रवेश कुमार, विशुनदेव महतो एवं विक्कू कुमार सहित कुल 18 लोगों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया. ब्लड डोनेशन के लिए कदम बढ़ाने वालों को एसबीआई बैंक के उप प्रबंधक ज्योतिष कुमार ज्योति ने आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel