सूर्यगढ़ा
सीएचसी का मामला, परिजन बोले- पहले लड़का हुआ, आधा घंटा बाद बताय लड़की हुई
सूर्यगढ़ा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक प्रसूता व उसके परिजनों ने प्रसव के उपरांत उसके नवजात को बदलने आरोप लगाया. पहले उन्हें जानकारी दी गयी कि उन्हें लड़का हुआ है. आधे घंटे बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें लड़की हुई है. प्रसूता व उनके परिजनों का आरोप है कि उनके नवजात को बदल दिया गया है. सूचना के बाद प्रसूता के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में जमकर हंगामा किया.क्या है मामला
कजरा थाना क्षेत्र के उरैन सहान मुसहरी के रहने वाले नारायण मांझी की पत्नी उर्मिला देवी को रविवार की पूर्वाहन करीब साढ़े तीन बजे प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. तकरीबन आधा घंटा के बाद अंजली कुमारी का प्रसव हुआ. अब प्रसूता व उसके परिजनों का आरोप है कि उन्हें पहले बताया गया कि उन्हें लड़का हुआ है. इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गयी. इसके आधे घंटे के बाद उनकी गोद में एक नवजात को दिया गया और बताया गया कि उन्हें लड़की हुई है. अब प्रसूता व उनके परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा बदल दिया गया है. प्रसूता के पति नारायण मांझी का कहना था कि चिकित्सक से भी इसके शिकायत की गयी, लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि नाइट शिफ्ट की ड्यूटी सुबह आठ बजे तक की होती है. नाइट शिफ्ट में जिनकी भी ड्यूटी थी, वे ड्यूटी के बाद वापस घर चले गये. प्रसूता अपने मायके कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव से आशा कार्यकर्ता के साथ प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा आयी थी.घटना की रात 13 प्रसूता की हुई डिलीवरी
स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि शनिवार व रविवार के बीच की रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में 13 प्रसूता की डिलीवरी हुई थी. यहां छह लड़का तथा सात लड़की का जन्म हुआ. स्वास्थ्य कर्मियों ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया.
आवश्यकता पड़ी तो होगी डीएनए जांच
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर इस तरह की जानकारी मिली है. आज रविवार है, अगले दिन जांच टीम बनाकर मामले की जांच की जायेगी. आवश्यकता पड़ी तो डीएनए जांच भी करायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

