लखीसराय. सदर अस्पताल के डेंटल ओपीडी में गुरुवार को डीएस डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय के नेतृत्व में राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर विशेष दांत जांच व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दंत रोग से संबंधित इलाज के लिए आने वाले मरीज को दांत की बीमारी का इलाज के साथ बचाव के बारे में बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान लोगों को नियमित रूप से टूथब्रश व दातुन करने दांत के अन्य तरीकों से साफ सफाई मुंह से आने वाले बदबू को हटाने के लिए विभिन्न तरह के घरेलू नुक्सा के साथ मेडिकल टिप्स दिया गया. दंत रोग से संबंधित होने वाले विभिन्न तरह के बीमारी, मुंह का कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारी की जानकारी एवं उससे बचाव के बारे में भी बताया गया. दंत चिकित्सक डॉ आरके उपाध्याय ने बताया कि दंत चिकित्सक के योगदान को सम्मानित करने और दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल छह मार्च को राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन ने 1938 में सौवां वर्षगांठ मनाया था. इसके सम्मान में पहला नेशनल डेंटिस्ट डे मनाया गया था. तब से अबतक हर वर्ष छह मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे मनाया जाता है. सदर अस्पताल मे इस दौरान दांत की बीमारी का इलाज के लिए आने वाले सभी उम्र वर्ग के लगभग दो दर्जन महिला/पुरुष का इलाज के साथ दांत की बीमारी से बचाव के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, डॉ राज अभय, प्रियंका कुमारी, डॉ अश्वनी कुमारी, डॉ आशीष कुमार, उपनिषद एवं मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है