20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

इंदुपुर मौजा में 80 एकड़ भूमि पर लगी फसल की नीलामी संपन्न

कुल सात चक्रों में लगी बोली के दौरान आरंभिक सरकारी राशि 6,80,500 तय की गयी थी,

Audio Book

ऑडियो सुनें

इंदुपुर मौजा में 80 एकड़ भूमि पर लगी फसल की नीलामी संपन्न -रितेश कुमार ने लगायी सबसे ऊंची बोली बड़हिया. प्रखंड के इंदुपुर मौजा स्थित 80 एकड़ कृषि भूमि पर खरीफ फसल की नीलामी शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इस अवसर पर अंचलाधिकारी राकेश आनंद एवं थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह स्वयं उपस्थित रहे. नीलामी प्रक्रिया में कुल पांच डाक वक्ताओं ने भाग लिया. कुल सात चक्रों में लगी बोली के दौरान आरंभिक सरकारी राशि 6,80,500 तय की गयी थी, जिसे पार करते हुए अजय सिंह के पुत्र रितेश कुमार ने 6,85,000 की सर्वोच्च बोली लगाकर फसल की कटाई का अधिकार प्राप्त कर लिया. वहीं अन्य डाक वक्ताओं में शिवदत्त कुमार, कुमार सानू, कुंदन कुमार एवं राजू कुमार शामिल थे. ज्ञात हो कि उक्त भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों ही पक्ष जमीन पर स्वामित्व का दावा कर रहे थे. इसी विवाद के चलते हाल ही में फसल कटाई के दौरान मारपीट की घटना भी सामने आयी थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था, स्थिति को देखते हुए अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर भूमि पर लगी फसल की नीलामी की प्रक्रिया अपनायी गयी. अंचल कार्यालय द्वारा इस संबंध में सार्वजनिक अधिसूचना जारी की गयी थी. सीओ राकेश आनंद ने बताया कि नीलामी से प्राप्त राशि को जिला स्थित कोषागार में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही, सर्वाधिक बोली लगाने वाले रितेश कुमार को फसल कटाई की अनुमति प्रदान कर दी गयी है. बताया गया कि उक्त भूमि के कुछ हिस्सों में पहले ही फसल काटी जा चुकी थी, जिसके चलते विवाद और तेज हो गया था. वहीं अन्य खेतों में गेहूं, चना और मटर की फसल अभी भी तैयार अवस्था में है. प्रशासन की सख्ती और पारदर्शिता के चलते नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसल को समय पर काटने का रास्ता साफ हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel