सूर्यगढ़ा/चानन.
थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में बन्नू बगीचा थाना की पुलिस ने रविवार को किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव में दोहरे हत्या मामले में फरार दो अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बन्नू बगीचा थाना कांड संख्या 12/25 मामले में लाखोचक गांव के रहने वाले धारी महतो के पुत्र ललन कुमार व इसी गांव के रहने वाले ललन यादव के पुत्र श्याम कुमार फरार चल रहा है. रविवार को दोनों फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की गयी. 26 फरवरी 2025 को चानन प्रखंड स्थित लाखोचक ब्रह्मी स्थान पहाड़ से एक युवक व एक किशोर का शव मिला था. उक्त मामले में बन्नू बगीचा थाना में कांड संख्या 12/25 दर्ज है. मृतक युवक बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव का रहने वाला था, जबकि किशोर गंगटिया घाट का रहने वाला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

