18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव के जयकारा से गूंजा इलाका

प्रखंड के विभिन्न भागों में बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के विभिन्न भागों में बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर शिवालयों में पूजा-अर्चना की. कटेहर गांव स्थित रामायणकालीन महत्व वाले प्रसिद्ध गौरीशंकर धाम में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा. सूर्यगढ़ा बाजार के शहीद स्मृति चौक स्थित शिव महावीर मंदिर के अलावे सूर्यगढ़ा थाना परिसर स्थित साकेत धाम ठाकुरबाड़ी, नंदपुर गांव स्थित बूढ़ानाथ मंदिर, सूर्यगढ़ा बाजार स्थित भू-कैलाश मंदिर आदि जगहों पर सारा दिन शिव भक्तों की भीड़ रही. हर-हर महादेव के जयकारा से इलाका गूंजता रहा. शिव मंदिरों की अच्छी तरह सफाई की गयी तथा वहां फुल आदि से सजावट की गयी.

गौरीशंकर धाम में शिव भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध गौरीशंकर धाम में सारा दिन शिव भक्तों का जमावड़ा रहा. तड़के से ही श्रद्धालु नदी स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने लगे. गौरीशंकर धाम मंदिर के समीप सारा दिन शिव भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. मंदिर का रंग-रोगन कर उसे फूल से आकर्षक तरीके से सजाया गया था.

शिव-पार्वती विवाह का हुआ आयोजन

महाशिवरात्रि के मौके पर गौरीशंकर धाम में प्रतिवर्ष की भांति भव्य तरीके से भगवान शंकर एवं मां पार्वती के विवाह का आयोजन किया गया है. रंग-बिरंगी लाइट, गाजे-बाजे के साथ स्थानीय शिव दुर्गा महावीर मंदिर प्रांगण से शिव बरात निकाला गया. जिसमें देवताओं व शिवगणों की वेशभूषा में कलाकार बरात की सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे. ढोल बाजे के साथ हाथों में बजरंगी पताका लिये शिवभक्त, साथ में विवाह गीत गाती महिलायें, बारात के पीछे दूल्हा बने भोले शंकर की सवारी. हर-हर महादेव के जयकारा से इलाका गूंजता रहा. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव वैराग्य जीवन त्याग कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें