इटौन व कुंदर में शिविर लगा लोगों से प्राप्त किया गया आवेदन डीएम के निर्देश पर दोनों पंचायतों में लगाया गया शिविर प्रतिनिधि, चानन. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर चानन प्रखंड के इटौन पंचायत एवं कुंदर पंचायत में पेंशन दिवस के मौके पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर इटौन के पंचायत सरकार भवन में एवं कुंदर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में आयोजित किया गया. जिसमे इटौन में आधा दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं कुंदर में कुल चार आवेदन प्राप्त किये गये. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा, बीसीओ देवेंद्र कुमार, मुखिया यशोदा देवी, मुखिया प्रभा देवी, विकास मित्र रणजीत मांझी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

