प्रेम-प्रसंग में शादी की वजह से पिता कर रहे परेशान
युवती के पिता है चौकीदार, एक मार्च को बड़हिया थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
लखीसराय. जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी प्रतापपुर निवासी एक विवाहिता द्वारा बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजकर अपने सास-ससूर व ससुराल वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने से बचाने की गुहार लगायी गयी है. विवाहिता बड़हिया थाना के चौकीदार सागर पासवान की पुत्री शशि कुमारी ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि उसकी जन्मतिथि 25 फरवरी 2003 की है जो उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र व आधार कार्ड में भी अंकित है. वह अपनी स्वेच्छा से विगत एक जुलाई 2023 का डुमरी प्रतापपुर निवासी सहदेव दास के पुत्र सनोज कुमार से हिंदू रीति रिवाज और हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के अनुसार शिव मंदिर लखीसराय में शादी कर दांपत्य जीवन में रह रही है, लेकिन उसके पिता द्वारा उसके पति सनोज कुमार, उसके भाई मोनू कुमार और संतोष दास, सास मालती देवी, जेठानी वीणा देवी और ससुर सहदेव दास के विरूद्ध विगत एक मार्च 2025 को एक फर्जी व झूठा मुकदमा बड़हिया थाना में कांड संख्या 38/25 अंकित करा दिया गया है. उसने बतायी है कि बड़हिया थाना की पुलिस उसके पिता के प्रभाव में सास, जेठानी व ससुराल परिवार के संगे संबंधियों को थाने पर लाकर अभद्र व्यवहार कर रही है. उसने आवेदन में कही है कि संविधान प्रदत मौलिक अधिकारों के तहत उसे अपना जीवन साथी चुनने, दांपत्य जीवन व्यतीत करने की विधिक स्वतंत्रता है. वहीं इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि विगत दस10 दिन से युवती के गायब होने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. मामले में उसके कथित ससुराल वालों को लाकर पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि उसके द्वारा शादी कर ली गयी है तो कोर्ट में जाकर बयान देना चाहिए. वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक युवती का लोकेशन नहीं मिल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
———————————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

