चानन. नक्सल थाना बन्नू बगीचा थानाध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में रविवार को ईद, रामनवमी, छठ को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने त्यौहार को भाईचारा के साथ मनायें. उन्होंने कहा कि सभी पर्व पर पुलिस गश्ती रहेगी ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. अगर कोई कुछ गलत करते हुए पकड़े गये तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर सुबोध यादव, मुखिया रवि चंद्र भूषण, रंजीत यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ——————- व्यवसायी रामानुज सिंह की पत्नी माधुरी देवी के निधन से शोक की लहर बड़हिया. शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामानुज सिंह की 52 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी का पटना वेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से एक बीमारी से जूझ रही थीं. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके पार्थिव शरीर को जब बड़हिया स्थित माधुरी निवास लाया गया, तो सैकड़ों शुभचिंतक और स्थानीय लोग वहां पहुंचे. सभी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. माधुरी देवी अपने पीछे दो पुत्र, रोहित और रौनक, एवं तीन पौत्र छोड़ गयी हैं. उनके निधन से परिवार पर गहरा दुख छाया हुआ है. उनका अंतिम संस्कार मरांची गंगा घाट पर किया गया, जहां उनके छोटे पुत्र ने मुखाग्नि दी. इस दुखद घड़ी में कई गणमान्य व्यक्तियों ने रामानुज सिंह और उनके परिवार को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया. श्रद्धांजलि देने वालों में सेवानिवृत्त आइजी उमेश सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीष, जदयू नेता सुजीत कुमार, अरुण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार, राहुल कुमार, राजद नेता संजय सिंह, पूर्व नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद अमित कुमार, अरविंद कुमार सहित सैकड़ों शुभचिंतक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

