24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक व किशोर का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बुधवार को बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र से विगत 18 फरवरी से लापता युवक व किशोर का शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया.

सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन, परिजनों से भी मिले

चानन. किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक के समीप ब्राह्मणी स्थान पहाड़ी पर बुधवार को बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र से विगत 18 फरवरी से लापता युवक व किशोर का शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया. शव मिलने की जानकारी प्राप्त होने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा ब्राह्मणी स्थान के पास किऊल एवं जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से नहीं मिलेंगे, तब तक जाम नहीं हटाया जायेगा. इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटा तक सड़क मार्ग को जाम कर रखा था. वहीं जाम की सूचना मिलने बाद पहुंचे एसडीपीओ शिवम कुमार के द्वारा पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा गया कि अपराधी जो भी होगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि अपराधी बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में आ जायेगा और उसके स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी. एसडीपीओ हो आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम को हटाया गया. सड़क जाम होने से सैकड़ों की संख्या में दो व तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन दोनों ओर से खड़ी रही. सड़क मार्ग जाम होने से महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों से विधायक प्रह्लाद यादव ने मुलाकात की तथा लोगों को अपराधियों के किसी भी कीमत पर बचने नहीं दिये जाने का आश्वासन दिया. वहीं विधायक मृतकों के परिजनों से भी मिले तथा उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश की. विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोनों लोग न तो बाहुबल परिवार का था न ही किसी तरह का कोई गलत काम करता था. दोनों ही गरीब परिवार से था. उसकी किस कारण हत्या की गयी है, इसे सही तरीके से अनुसंधान कर सामने लाया जाय. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि चानन में दारू का काफी धंधा किया जाता है. कहीं इस वजह से भी हत्या हो सकती है. प्रेम-प्रसंग की बात में दम नहीं है. शराब मामले में महिला व पुरुष भी काम कर रहे हैं. जो ज्यादा पैसा देता है उसके लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने शराब कारोबार पर सही तरीके से लगाम लगाने की बात कही तथा इस तरह की घटना पुन: नहीं हो इसपर ध्यान देना चाहिए.

पुत्रों की मौत की खबर सुनने के बाद मां का रो रोकर हो रहा बुरा हाल

अपने बच्चे की मौत की खबर सुन मृतक की मां बबीता देवी घटनास्थल पर पहुंचकर अपने मृत पुत्र की एक झलक देखने के लिए दहाड़ मार कर रो रही थी. लोग उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को तीन टुकड़ा से भी ज्यादा कर फेंक दिया था. इतना ही नहीं दोनों सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया गया था. काफी खोजबीन करने के बाद मिक्कू का सिर मिला और अभिषेक उर्फ गोलू का सिर नहीं मिल पाया है. पुलिस घटनास्थल से कुछ दूरी पर से एक बाइक भी बरामद किया है. जो लाखोचक गांव निवासी धीरज कुमार का बताया जाता है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें