24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनेगी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती: पीयूष झा

लोकमाता अहिल्याबाइ होल्कर की 300वीं जयंती वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित मंच के मुख्यालय परिसर में धूमधाम से मनायी जायेगी.

लखीसराय. प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया लखीसराय के द्वारा 31 मई को भारतीय सांस्कृतिक एकता की प्रतीक, नारी शक्ति की प्रेरणास्त्रोत, मालवा साम्राज्य की कुशल शासिका, महिला शिक्षा की अग्रदूत, लोकमाता अहिल्याबाइ होल्कर की 300वीं जयंती वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित मंच के मुख्यालय परिसर में धूमधाम से मनायी जायेगी. जिसमें जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक नवचेतना के संचार के लिए शुक्रवार को नगर परिषद् स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया एवं श्री राम जानकी रामधन सिंह प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया में ‘लोकमाता अहिल्याबाइ होल्कर के जीवन चरित्र’ विषय पर 25 अंकों की ओएमआर शीट पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सात सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है. क्विज में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले 25 छात्र-छात्राओं को शनिवार को आयोजित जयंती समारोह में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के कर कमलों से पुरस्कृत किया जायेगा. जयंती समारोह में विशिष्ट कार्य करने वाली पांच महिलाओं को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel