लखीसराय. हलसी थाना क्षेत्र के सिकंदरा-हलसी मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को सीएनजी ऑटो और बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत बालाडीह गांव व वर्तमान कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 निवासी अर्जुन बिंद का 30 वर्षीय पुत्र गगन कुमार है. वह एक फिजिकल एकेडमी का संचालक था. बताया जा रहा है कि गगन कुमार समाहरणालय स्थित गांधी मैदान परिसर में बिहार फिजिकल एकेडमी के माध्यम से युवाओं को बिहार पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा विभागों में नौकरी के लिए प्रशिक्षण देता था. लोगों की मानें तो सैकड़ों युवा उससे प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार पुलिस व होमगार्ड समेत विभिन्न सुरक्षा विभागों में नौकरी कर रहे हैं. उसके निधन से शहर के युवाओं में शोक की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

