लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों से शराब के साथ एक तस्कर व 17 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि तेतरहाट से बजरंगी कुमार को डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. तेतरहाट वार्ड 10 से अर्जुन कुमार, चानन मलिया निवासी विकाश कुमार, महिसोना निवासी कृष्ण राम, लखीसराय स्टेशन के समीप से नया बाजार दालपट्टी वार्ड नंबर 24 निवासी बिहारी कुमार, शरमा निवासी धर्मेंद्र कुमार, हाकिमगंज से खगौर निवासी मो तनवीर, मो सलाउद्दीन, खगौर से श्याम टोला गोविंदबीघा निवासी मदन मंडल, गिरधरपुर लोकेश कुमार, धीरज कुमार, धतीस कुमार, बड़हिया से इंदुपुर निवासी विपिन कुमार रजक, जलालपुर निवासी भासो प्रसाद निराला, निमचक निवासी पंकज कुमार, मिर्जागंज निवासी पुत्र अशोक साव, नवादा के पुरैनी निवासी आशुतोष कुमार व धनबाद के निरसा निवासी पंकज प्रसाद को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

