बड़हिया. प्रखंड के वीरूपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में शुक्रवार को एक सात वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पाली गांव के उमेश कुमार का सात वर्षीय आयुष कुमार घर से बाहर जा रहा था. रास्ते में पानी जमा था, इसी दौरान वह जमे गहरे पानी में चला गया और डूब गया. ग्रामीणों ने जब तक बच्चे के बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा. इस संबंध में वीरूपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. अंचलाधिकारी को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है. गांव के लोगों ने जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

