लखीसराय. शहर में राजस्व महाअभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षक राजस्व कर्मी एवं वार्ड पार्षद को सदर अंचल के अंचलाधिकारी के द्वारा लोगों को जागरूक करने का उपाय बताया गया. वहीं बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सरकार के इस तरह का महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वार्ड प्रतिनिधि एवं महाअभियान में लगाये गये कर्मी लोगों को जागरूक करे एवं सरकार के इस महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करें. जिससे कि आपके वार्ड की जनता की समस्या का समाधान हो सके. वहीं बैठक में मौजूद वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने महाअभियान के दौरान जमीन से संबंधित किस तरह के मामले का निष्पादन को लेकर उत्सुकता पूर्व सवाल पूछ रहे थे. जिसका जवाब अंचलाधिकारी सुप्रिया आनंद एवं राजस्व पदाधिकारी रोशन कुमार सिंह के द्वारा दिया जा रहा था. अंचलाधिकारी ने कहा कि राजस्व महाअभियान में शिविर में ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार परिमार्जन, उत्तराधिकार नामांकन बटवारा नामांतरण छुट्टी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करना आदि शामिल है. शिविर विवरण बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व महाअभियान लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस तिथि में आपके पंचायत एवं वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाना है या यह जानकारी मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, पंच, वार्ड मेंबर से भी मिल सकती है. महाअभियान के दौरान विभाग द्वारा गठित दल आपके घर आकर जमाबंदी पंजी की प्रति और जो आपको आवश्यक है तथा आवेदन प्रपत्र देंगे एवं आपके मौजे में दल के जाने की तिथि की जानकारी आपको आपके अंचल के माइक्रो प्लान से मिलेगी. यह अभियान 16 अगस्त से जारी है एवं 19 सितंबर 2025 तक महाअभियान जारी रहेगा. बैठक में वार्ड पार्षद कौशलेंद्र सिंह, सुशील कुमार, उमेश चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राम कुमार, शिक्षक शैलेश कुमार समेत नप कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

