19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हिया गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

बड़हिया गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

बड़हिया. सिंह नक्षत्र के रविवार व्रत के मौके पर बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. पुत्र प्राप्ति और परिवार के स्वास्थ्य की कामना के लिए हजारों महिला श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की. सुबह से ही शेखपुरा, जमुई, लखीसराय सहित आसपास के जिलों और दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालु निजी वाहनों से गंगा घाट पहुंचे. हर-हर गंगे के नारों के बीच गंगा में डुबकी लगाते हुए श्रद्धालुओं ने मां गंगे की आराधना की. गंगा तट पर महिलाओं ने धूप-दान, सिंदूर श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की और फल-फूल का भोग लगाकर व्रत किया. हालांकि, विगत शुक्रवार की रात शत्रुधन साव हत्याकांड को लेकर रविवार को भी बड़हिया बाजार के बंद रहने से व्रतियों को पूजा सामग्री व फल खरीदने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई श्रद्धालुओं को अन्य जगहों से सामान लाना पड़ा, पंडित विनय कुमार ने बताया कि सिंह नक्षत्र के पहले रविवार को गंगा स्नान और पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है और पुत्र प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है. व्रत करने आयी महिला पुतुल देवी, रूबी देवी, शोभा देवी, बेबी देवी ने बताया कि वे वर्षों से सिंह रविवारी के दिन गंगा घाट आकर व्रत करती हैं. वहीं सोनी देवी ने कहा कि उनका परिवार पिछले तीन वर्षों से इस व्रत का पालन कर रहा है और इससे उन्हें मानसिक शांति व आशीर्वाद प्राप्त होता है. पूरे दिन गंगा तट श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा और धार्मिक माहौल में श्रद्धालु पूजा-पाठ व गंगा स्नान में लीन रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel