झाझा : अस्पताल में भरती एक नाबालिग दलित छात्रा के साथ शनिवार की मध्य रात्रि चिकित्सक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़िता ने झाझा थाना में आवेदन दिया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश कर मेडिकल जांच करा कर मामले की छानबीन शुरू की जायेगी.
शनिवार को माता-पिता आ गये व नाबालिग बेटी को घर ले जाने के लिए चिकित्सक से बात की. इस पर चिकित्सक केके सेठी ने कहा कि यह लड़की अभी ठीक नहीं हुई है. चिकित्सक के कहने पर वह अपनी मां के साथ शनिवार को भी रुक गयी.

