15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से वसूला गया 1.26 लाख जुर्माना

यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से वसूला गया 1.26 लाख जुर्माना

डीटीओ ने शनिवार को भी जमुई मोड़ पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान लखीसराय. जिले में एक ओर जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है, वहीं दूसरी ओर सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से डीटीओ कार्यालय लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है. शनिवार की अहले सुबह इसी क्रम में शहर के जमुई मोड़ पर व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया. सुबह लगभग पांच बजे शुरू हुआ यह अभियान साढ़े आठ बजे तक चला, जिसमें बाइक, ई-रिक्शा व ट्रैक्टर सहित विभिन्न वाहनों की गहन जांच की गयी. जांच के दौरान सभी वाहन चालकों से प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा, लाइसेंस व अन्य आवश्यक कागजात की मांग की गयी. जिन वाहनों में दस्तावेजों की कमी पायी गयी, उनके खिलाफ नियमों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया. अभियान के दौरान ई-रिक्शा चालकों से लेकर बाइक और ट्रैक्टर मालिकों तक किसी को भी आवश्यक कागजात के बिना जाने नहीं दिया गया. एमवीआइ प्रतीक कुमार ने बताया कि डीटीओ मुकुल पंकज मणि के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. जांच के दौरान विभिन्न वाहनों से कुल एक लाख 26 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े व जिले की यातायात व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel