किऊल जीआरपी ने सर्च अभियान के दौरान एक बैग से 1510 पाउच मसालेदार व देसी एवं 17 बोतल विदेसी शराब बरामद
Advertisement
बाघ एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद
किऊल जीआरपी ने सर्च अभियान के दौरान एक बैग से 1510 पाउच मसालेदार व देसी एवं 17 बोतल विदेसी शराब बरामद लखीसराय : किऊल जीआरपी पुलिस गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस के जेनरल डिब्बे से एक लावारिश बैग व थैले से भारी मात्रा में देसी व विदेसी शराब बरामद […]
लखीसराय : किऊल जीआरपी पुलिस गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस के जेनरल डिब्बे से एक लावारिश बैग व थैले से भारी मात्रा में देसी व विदेसी शराब बरामद किया है़ इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान जवानों ने एक बड़े से बैग व थैले से 200 एमएल का 1510 पाउच मशालेदार व देसी शराब बरामद की है. जिसमें मसालेदार 1160 व देसी शराब की 360 पाउच तथा एक लीटर की बंगाल निर्मित रॉयल स्टैग का 11 बोतल, 450 एमएल रॉयल स्टैग का 06 बोतल शराब बरामद की गयी है़ इस संबंध में किऊल जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 233/16 दर्ज किया गया है़
चला चेकिंग अभियान
लखीसराय. किऊल-मोकामा रेलखंड पर गुरुवार को रेल न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रवीर सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया़ इस दौरान 138 यात्रियों से 58300 रुपये तथा तीन सामानों के बिना बुकिंग के ले जाने के मामले में चार लोगों से 200 रुपया जुर्माना वसूला गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement