हादसा. स्कूल बस ने मारी ठोकर, सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी बाइक
Advertisement
दो लोग घायल, एक गंभीर
हादसा. स्कूल बस ने मारी ठोकर, सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी बाइक टाउन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. बस की ठोकर लगने से उनकी बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी. पुलिस की मदद से घायलों को निजी क्लिनिक में कराया गया भरती. लखीसराय : […]
टाउन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. बस की ठोकर लगने से उनकी बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी. पुलिस की मदद से घायलों को निजी क्लिनिक में कराया गया भरती.
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र स्थित डीएवी स्कूल के सामने एनएच 80 पर सोमवार की दोपहर डीएवी स्कूल के बस की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गये़ वहीं उनकी बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी. बाइक को टक्कर मारने के बाद बस स्कूल कैंपस में चली गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग जमा हो गये और इसकी सूचना टाउन थाना को दी़ टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को पुलिस जीप से ही थाना चौक स्थित डॉक्टर हिमकर के निजी क्लिनिक में भरती कराया़, जहां दोनों युवकों का इलाज किया जा रहा है. इसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है़
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के ही रामनगर गांव निवासी नरेश साव के पुत्र रामंचद्र साव व स्व नारायण साव का पुत्र किरण साव लखीसराय बाजार से बाइक द्वारा अपने घर की ओर जा रहा था़ इसी क्रम में डीएवी स्कूल की बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने के बाद स्कूल लौट रही थी़ स्कूल के मुख्य द्वार पर मोड़ काटने के दौरान वहां से गुजर रही बाइक में बस से ठोकर लग गयी.
इससे बाइक सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी और बस के धक्के से दोनों बाइक सवार घायल हो गये़ घायलों में रामचंद्र कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि हादसे में दो युवक घायल हुए हैं. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement